intoxication


  • नशा क्या है
वर्तमान समय में नशा मानव समाज के लिए अभिशाप बन गया है ,नशे में आज की युवा पीढ़ी इस कदर जकड़ लिया है कि जिससे वो अपने अनमोल मानव जीवन को व्यर्थ गंवा रहे है


नशा, एक ऐसी बीमारी है जो कि युवा पीढ़ी को लगातार अपनी चपेट में लेकर उसे कई तरह से बीमार कर रही है। शराब, सिगरेट, तम्‍बाकू एवं ड्रग्‍स जैसे जहरीले पदार्थों का सेवन कर युवा वर्ग का एक बड़ा हि‍स्सा नशे का शिकार हो रहा है।
 

जरूरी नहीं नशा सिर्फ मादक पदार्थो का सेवन करके किया जाए,नशा किसी भी प्रकार का हो सकता है 
नशे के विभिन्न प्रकार व नुकसान
👇👇👇👇👇👇👇👇👇

नशा करने से नुकसान
👉 नशा करने वाले व्यक्ति को सबसे बड़ी हानि स्वास्थ्य की हानि होती है, इससे आपके शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ।
👉 नशा करने वाले व्यक्ति को समाज व परिवार में कोई इज्जत नहीं मिलती है।
👉 नशा करने वाला व्यक्ति हमेशा में मानसिक तनाव में रहता है।
👉 नशा करने वाला व्यक्ति आर्थिक, शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर होता है।


नशे से बचाव
👇👇👇👇
नशे से बचाव के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किय जा रहे है,जगह -  जगह पर नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे है,फिर भी आज के युवा अपना नशा नहीं छोड़ पा रहे है।



नशे से बचाव के लिए संत रामपाल जी महाराज के द्वारा किए गए प्रयास - 
👇👇👇👇👇
संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई शास्त्रानुकूल भक्ती से  आज लाखो परिवारों ने न केवल नशा छोड़ा है, बल्कि वो समाज के लोगो को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है, ओर उनका नशा छुड़वा रहे है।



संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सतभक्ती से लाखो लोग नशा छोड़कर सुखी जीवन जी रहे है।


Comments

Popular posts from this blog

Janmashtami:lord Krishna

Holy bible