Posts

Showing posts from July, 2020

Bakr-Eid

Image
बकरा ईद क्या है बकरा ईद मुस्लिम समुदाय का एक बहुत बड़ा पर्व है जिसमें वो लोग उस दिन बकरे की बलि देते हैं वो मानते है कि बकरे की बलि देने से उनसे अल्लाह प्रसन्न होता है ओर उन्हे जन्नत की प्राप्ति होगी क्यों मनाई जाती है बकरा ईद इस्लाम में बलिदान का बहुत अधिक महत्व है। इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अपनी सबसे प्यारी चीज रब की राह में खर्च करो। रब की राह में खर्च करने का अर्थ नेकी और भलाई के कामों में खर्च करने से है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में भी यह पर्व मनाया जाता है । क्या एक बकरे की बलि देने से अल्लाह खुश होते है ,इक निर्दोष जीव की हत्या से अल्लाह खुश केसे हो सकते है ।मुसलमान समुदाय को पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण वो जीव हत्या करते है हमारे शास्त्रों में खी नहीं लिखा है ,जीव हत्या से मोक्ष मिलेगा । ओर ये संत रामपाल जी महाराज ने साबित करके दिखाया है हमारे सद ग्रन्थों को खोल खोलकर प्रमाण सहित बताया है। 👇👇👇...

Why does intoxication spread fast

Image
नशा   नशाखोरी इस सदी की सबसे बड़ी समस्या है। देश में प्रतिदिन नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है और पिछले कुछ वर्षों से हमारे युवाओं में नशे की लत आज समाज और सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। आज हमारे देश में नशीले पदार्थ की तस्करी व सेवन एक बड़ी समस्या बन गई है। नशेड़ी युवा नशा प्राप्त करने के लिए चोरी-डैकेती, यहां तक कि हत्या करने से भी नहीं हिचकता है। एक नशेड़ी व्यक्ति पूरे परिवार व समाज के लिए घातक ही नहीं यह तन, मन, धन, घर-परिवार, समाज व देश को भी नेस्तनाबूद कर देता है। नशा तेजी से फैलने के कारण 👇👇👇👇 👉 आज बहुत से नशीले पदार्थ बाजार में आसानी से कम कीमत पर उपलब्ध हो रहे हैं। नतीजतन नशा करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। नशीले पदार्थों की मांग अधिक होने के कारण उनका उत्पादन व पूर्ति भी तेजी से होती जा रही है। तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी, नशीली दवाइयां व शराब बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं। 👉 शुरू में तो युवा शौक के तौर पर इन मादक वस्तुओं का सेवन करता है और बाद में नशे की मांग पूरी करने के लिए तस्करी और गैर सामाजि...

Is dowry appropriate

Image
दहेज क्या है -   दहेज हमारे समाज में बनाई गई वो परम्परा है जो शादी के समय एक बेटी के पिता को अपनी बेटी कि शादी करने पर उसके ससुराल वालों को दिया जाता है,। आज के समय में दहेज प्रथा हमारे समाज में सबसे बड़ी कुरूती बन गई है , जिससे लोग बेटियों को कोख में मारने को मजबुर हो गए है दहेज प्रथा ने हमारे समाज को इस तरह जकड़ा हुआ है कि लोग दहेज लेना  अपनी शान समझते है । दहेज लेना उचित है या अनुचित   👇👇👇👇👇👇 आज के समय में दहेज हमारे समाज में अभिशाप बना हुआ हैं, जिससे लोग अपनी बेटियो को कोख में मारने को मजबुर हो रहे है 👉 दहेज ने हमारे समाज को बुरी तरह से जकड़ लिया है जिस इंसान ने अपने कलेजे के टुकड़े को से दिया उसे दहेज लेकर कर्ज  में डुबाया जाता है। 👉दहेज के कारण न जाने कितनी ही बेटियो को इन दहेज लोभियों ने मौत के घाट उतार दिया है। 👉दहेज के कारण माता पीता अपने कलेजे के टुकड़े को कोख में मारने को मजबुर हो गए है। 👉 दहेज ने पूरे समाज को जकड़ रखा है लोग दहेज लेना अपनी शान समझते है । संत रामपाल जी महाराज द्वारा दहेज प्रथा को...