Bakr-Eid
बकरा ईद क्या है बकरा ईद मुस्लिम समुदाय का एक बहुत बड़ा पर्व है जिसमें वो लोग उस दिन बकरे की बलि देते हैं वो मानते है कि बकरे की बलि देने से उनसे अल्लाह प्रसन्न होता है ओर उन्हे जन्नत की प्राप्ति होगी क्यों मनाई जाती है बकरा ईद इस्लाम में बलिदान का बहुत अधिक महत्व है। इस्लाम धर्म में मान्यता है कि अपनी सबसे प्यारी चीज रब की राह में खर्च करो। रब की राह में खर्च करने का अर्थ नेकी और भलाई के कामों में खर्च करने से है। इस्लामिक मान्यता के अनुसार हजरत इब्राहिम अपने पुत्र हजरत इस्माइल को इसी दिन खुदा के हुक्म पर खुदा कि राह में कुर्बान करने जा रहे थे, तो अल्लाह ने उनके पुत्र को जीवनदान दे दिया जिसकी याद में भी यह पर्व मनाया जाता है । क्या एक बकरे की बलि देने से अल्लाह खुश होते है ,इक निर्दोष जीव की हत्या से अल्लाह खुश केसे हो सकते है ।मुसलमान समुदाय को पूर्ण ज्ञान नहीं होने के कारण वो जीव हत्या करते है हमारे शास्त्रों में खी नहीं लिखा है ,जीव हत्या से मोक्ष मिलेगा । ओर ये संत रामपाल जी महाराज ने साबित करके दिखाया है हमारे सद ग्रन्थों को खोल खोलकर प्रमाण सहित बताया है। 👇👇👇...