Why does intoxication spread fast
- नशा
आज हमारे देश में नशीले पदार्थ की तस्करी व सेवन एक बड़ी समस्या बन गई है।
नशेड़ी युवा नशा प्राप्त करने के लिए चोरी-डैकेती, यहां तक कि हत्या करने से भी नहीं हिचकता है। एक नशेड़ी व्यक्ति पूरे परिवार व समाज के लिए घातक ही नहीं यह तन, मन, धन, घर-परिवार, समाज व देश को भी नेस्तनाबूद कर देता है।
नशा तेजी से फैलने के कारण
👇👇👇👇
👉आज बहुत से नशीले पदार्थ बाजार में आसानी से कम कीमत पर उपलब्ध हो रहे हैं। नतीजतन नशा करने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। नशीले पदार्थों की मांग अधिक होने के कारण उनका उत्पादन व पूर्ति भी तेजी से होती जा रही है। तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, गुटका, खैनी, नशीली दवाइयां व शराब बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं।
👉 शुरू में तो युवा शौक के तौर पर इन मादक वस्तुओं का सेवन करता है और बाद में नशे की मांग पूरी करने के लिए तस्करी और गैर सामाजिक कार्य के कारोबार में फंस जाता है। नशे की वजह से हमारी युवा पीढ़ी अपनी सोच समझ खो रही है
👉मादक पदार्थ से लेकर नशीली दवाएं बाजार में चोरी छिपे बिक रही हैं
👉 नशे का सबसे बड़ा कारण कुसंगति व इसकी आसानी से उपलब्धता है।
👉आज के व्यस्त व भागदौड़ भरे जीवन में कभी-कभार माता-पिता बच्चों पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते और जब हालत बदतर हो जाती है, नशा तेजी से फैलने का एक मुख्य कारण ये भी है।
नशा रोकने के लिए समाज व सरकार के प्रयास
👇👇👇👇
👉नशे पर अंकुश लगाने के लिए माता-पिता महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। अपना कुछ समय निकाल कर अभिभावक अपने बच्चों की गतिविधियों पर ध्यान दें तो बच्चों को इस कुसंगति से बचाया जा सकता है।
👉वैसे तो मादक पदार्थ की तस्करी व प्रयोग रोकने के लिए अनेक कानून बने हैं, लेकिन जब तक आम युवाओं को उनके सेवन के दुष्प्रणाम के बारे में अवगत नहीं किया जाएगा, तब तक इन बुराइयों से निजात नहीं मिल पाएगी।
👉 युवाओं को नशे के दुषपरिणामों के बारे में अवगत कराना।
नशा छुड़वाने के लिए संत रामपाल जी महाराज द्वारा किए गए प्रयास
👇👇👇👇
👉 संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सतभक्ती से ही नशे से छुटकारा पा सकते हैं, आज लाखो लोग संत रामपाल जी महाराज से हमारे शास्त्रों के अनुसार भक्ती प्राप्त करके नशे से मुक्ति पा चुके है ,ओर अन्य लोगो को भी सतभक्ती द्वारा नशा छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहे है।
👉संत रामपाल जी महाराज के अनुयायि ना तो नशा करते है ना ही नशा करने में किसी का सहयोग करते है।
Comments
Post a Comment