Simple way to eradicate disease
जब व्यक्ति बीमारी से परेशान होता है तो वह अलग-अलग डॉक्टरों से सलाह लेता है परन्तु फिर भी उसे लाभ नहीं होता। बीमार होने पर रोगी और घर के अन्य सदस्य मानसिक रूप से चिंता और अशांति का अनुभव करने लगते हैं पूर्ण सतगुरू से दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर भक्ति करने से सभी रोगों का नाश होता है तथा सुखी जीवन प्राप्त होता है। ऐसे लोग संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर उनके द्वारा बताई गई सतभकती से अपनी बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज बिना किसी दवाई के कर सकते है । सतभक्ति करने वाले की पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5, सुक्त 163 मंत्र 1 - 3 संत रामपाल जी महाराज द्वारा बताई गई सत भक्ती से कैंसर टीबी जसी भयंकर बीमारियां भी ठीक हो जाती है। परमात्मा की सतभक्ति मर्यादा में रहकर करने से कैंसर, एड्स जैसी बीमारी भी ठीक होती हैं। वेद बताते हैं पूर्ण परमात्मा की सतभक्ति से रोगियों के रोग नाश होते हैं और संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों को ये लाभ मिल भी रहे हैं। वेद में लिखा है कि पूर्ण परमात्मा मर चुके हुए साधक को भ...